गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। जिले से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, मरवाही थाना क्षेत्र में तेंदुपत्ता तोड़ने के लिए जंगल गई युवती के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती को टंगिया दिखाकर धमकाते हुए उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़िता ने 16 मई थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया था कि अर्जुन भैना के नाम एक शख्स ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। वह तेंदुपत्ता तोड़ने के लिए गांव के पास स्थित जंगल गई हुई थी। इसी दौरान वहां पर अर्जुन भैना पहुंच गया। अर्जुन ने टंगिया से मार देने का डर दिखाकर जंगल में उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया है।