युवती का अपहरण कर देर रात जंगल में जबरदस्ती शादी, आरोपी ने फेसबुक पर डाला विडियो, तलाश जारी


राजनांदगांव: जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती का दिनदहाड़े अपहरण कर उसके साथ जबर्दस्ती शादी करने का मामला समाने आया है। पीड़िता ने आज पूर्व विधायक छन्नी साहू के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर आरोपी के खिलाफ शिकायत की है । वहीं महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एक तरफा प्यार के इस मामले ने युवती का जीना दूभर कर दिया है और परेशान युवती ने न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है ।













शुक्रवार को कुमारदा क्षेत्र के भेजराटोला निवासी एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल अपने स्कूल जाने के लिए निकली थी, तभी गांव के पास ही तीन युवकों ने उसका अपहरण कर लिया । उसे लगभग 5 किलोमीटर दूर जंगल में ले जाया गया और उसके साथ एक युवक ने जबरदस्ती शादी की। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची पीड़िता ने कहा कि दिनदहाड़े सुबह लगभग 11 बजे उसका अपहरण करके राजनांदगांव के समीप भर्रेगांव निवासी अनूप चंद्राकर उसे अपनी कार में बांधकर जंगल में ले गया था। पीड़िता ने कहा कि उसने मेरे साथ बदसलूकी की, जबरदस्ती करने की कोशिश कर गला दबाया। वहीं लगभग एक माह पूर्व किए गए शिकायत वापस लेने और बयान बदलने का दबाव बनाया। जब वह शादी करने तैयार नहीं हुई तो दोपहर दो-तीन बजे के करीब आरोपी ने उसपर पेट्रोल डाल दिया और माचिस की तीली अपने हाथ में पकड़कर आग लगाकर जान से मारने की बात कही। पीड़िता ने कहा कि इस दौरान अपनी जान बचाने के लिए आरोपी की बात मानने के सिवा उसके पास और कोई रास्ता नहीं था। पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने जंगल में रात लगभग 11 बजे उसके साथ जबरदस्ती शादी का वीडियो बनवाया और पूर्व में किए गए शिकायत वापस लेने और अपनी मर्जी से शादी करने का बयान रिकॉर्ड करवाया । पीड़िता ने कहा कि आरोपी के दबाव में उसने वैसा ही किया जैसा वह चाह रहा था। इसके बाद पीड़िता ने उसे स्वयं को मामा के घर छोड़ने की बात कही और उसके खिलाफ की गई अपनी शिकायत वापस लेने का भरोसा दिलाया। आरोपी ने रात लगभग 1 बजे उसे उसके मामा के घर ग्राम अंडा में छोड़ दिया।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी अनूप चंद्राकर लगातार उससे जबरदस्ती शादी करने का दावा बनता रहा। उसने आरोपी के खिलाफ एक माह पहले एफआईआर भी कराया था, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की उसके बाद आरोपी लगातार उसे धमकी दे रहा था उसे जबरदस्ती उठाकर लेजाने की बात कहता था। पीड़िता के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची पूर्व विधायक छन्नी साहू ने कहा कि इस मामले में डोंगरगांव थाने की पुलिस ने पहले ही कोई कार्रवाई नहीं की जबकि पुलिस को अपराधी को तत्काल गिरफ्तार कर कार्रवाई करना चाहिए था, लेकिन पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई, जिसकी वजह से युवती का अपहरण हुआ और अपनी सूझबूझ से वह जिंदा बच सकी ।

राजनांदगांव एसपी राहुल देव शर्मा ने कहा कि यह किडनैपिंग का मामला है, कल एक युवती किडनैप हुई थी जो देर रात बरामद हुई है। आरोपी फरार है, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *