कानपुर: यूपी के कानपुर जिले में पुलिस ने होटल के कमरे में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापा मारकर मौके से 6 लड़कियों के साथ एक युवक को पकड़ा है। होटल के कमरों में आपत्तिजनक सामग्री मिली है। बताया जा रहा है कि पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद शनिवार रात सूचना के बाद पुलिस होटल में पहुंची।पूछताछ के बाद मामला संदिग्ध लगा, इसके बाद वहां चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया। सेंट्रल होटल के पास कैंट साइड बने इस होटल को कांग्रेसी नेता का बताया जा रहा है। छापेमारी के दौरान होटल से शराब व बियर की बोतलों समेत भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। छापेमारी की सूचना पर होटल संचालक मौके से फरार हो गया।