सूरजपुरः छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पांच साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार घर के नौकर ने ही वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। पूरा मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है। मामले की शिकायत बच्ची के परिजनों ने भटगांव थाने में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।








नौकर रोज की तरह आज भी घर में काम करने आया था। अकेली बच्ची को दूसरे कमरे में ले जाकर उसके साथ घृणित हरकत की घटना की। इस बारे में जानकारी बच्ची ने अपने परिजनों दी। परिजनों ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची को परीक्षण के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।