लाल गंगा सिटी मार्ट में लगी भीषण आग विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने मौके पर पहुंच कर लिया जायजा


शास्त्री चौक स्थित लाल गंगा सिटी मार्ट में सुबह 9बजे भीषण आग लग गई ग्राउंड फ्लोर के पंजाब नेशनल बैंक मुख्यालय में शॉर्ट सर्किट से जलकर खाक हो गई सुबह सफाई कर्मी ने आकर गेट खोला उन्होंने देखा कि कोने में आग लगी हुई थी उन्होंने आसपास के लोगो को आग बुझाने के लिए बुलाया पर किसी ने हिम्मत नही दिखाई उन्होंने स्वयं के स्व विवेक से परिसर के मुख्य स्विच ऑफ करके शटर बंद कर बाहर निकली ताकि आग और। न फैले जबकि सामने खड़ी सफाईकर्मी की गाड़ी जलकर खाक हो गई। क्षेत्र के स्थानीय विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने मौके पर पहुंच कर स्थितियों का जायजा लिया दमकल कर्मियों से बात कर यथा स्थिति जानी सफाईकर्मी का रोने से बुरा हाल था जिससे विधायक जी ने भेट कर कुशलक्षेम जाना एवम सांत्वना देकर ढांढस बांधा एवम उन्हें मोटर साइकिल देने के लिए बैंक मैनेजर को आग्रह किया एवम उनके बहादुरी के लिए उनकी खूब सराहना की श्री श्री जुनेजा ने कहा की बैंक डाटा सुरक्षित बताया जा रहा है इसमें किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है सभी सुरक्षित है एटीएम मशीने जलकर खाक हो चुकी है अभी धनहानि की पुख्ता राशी अब तक पता नही चल पाया है 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *