इस भीषण गर्मी में पशु पक्षियों का जीवन बचाने के लिए कोटना सेकड़ो कोटना एवं हजारों सकोरा का निःशुल्क वितरण किया जन समर्पण सेवा संस्था ने








दुर्ग- इस भीषण गर्मी में आसमान से आग बरस रही है। गर्मी में मानव हो या फिर पशु-पक्षी सभी को ठंडे जल की तलाश रहती है। लोगों के लिए तो जगह-जगह प्याऊ व नल के साथ ही पानी की उचित व्यवस्था मिल ही जाती है और व्यवस्था न होने पर वे अपनी जबान से मांगकर पानी पी सकते है क्योकि मानव बोल सकता है लेकिन पशु पक्षियों को पानी के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है, क्योकि वे तो बेजुबान होते है किसी को अपनी प्यास या भूख के लिए बता भी नही सकते ऐसे में लोगों की जिम्मेदारी है कि वे पशुपक्षियों के लिए दाना व पानी की उचित व्यवस्था कर अपने जिम्मेदारी का निर्वाहन करें। ताकि खुले आसमान और धूप में विचरण करने वाले पशु पंछियों को राहत मिल सके।
घरों की छत और बाड़ी में पक्षियों की संख्या बढ़ गई है। पर्यावरणविदों की माने तो बहुत से ऐसे पक्षी है जिन्हें मौसम रास आने लगा है।
लगातार रिकार्ड तोड़ गर्मी के इस कोहराम से पशु पक्षी का जीवन खतरों से गुजर रहा है। इसमें मुख्य रूप से वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण और जल प्रदूषण पर पूर्ण रूप से काबू नहीं पा रहे है। दिन को जल गर्म हो जाता है जिसे पक्षी ग्रहण नहीं कर पाते। नदी तालाबों का जल निर्मल एवं कंचन हो जाता है।
इस भीषण गर्मी में जन समर्पण सेवा संस्था जो कि विगत कई वर्षों से जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन एवं उनके जरूरत की सभी सामग्री निःशुल्क वितरण करती है, संस्था को बिना रुके बिना किसी दिन नागा किये 3000 दिवस पूर्ण होने के अवसर पर संस्था द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए भी दाना-पानी का इंतजाम करने का अभियान शुरू कर दिया। यह अभियान पूरे शहर में सेवा कार्यों में सबसे बड़ी मिसाल कायम करते हुए पूरे शहर के वार्डों में गौ माता एवं अन्य पशुओं के लिए सीमेंट से बना कोटना एवं घरों की छत में पक्षियों के दाना पानी रखने के लिए सकोरे का वितरण किया गया घरों घर चलाया जा रहा है,
संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने कहा कि पानी अनमोल है, इसके बिना जीवन संभव नहीं है। दिनों दिन बढ़ती गर्मी के चलते आज बेजुबान पशु-पक्षियों के समक्ष दाना और पानी की समस्या आ गई है। हम इंसान को भूख और प्यास की तड़प व्याकुल कर देती है, तब यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेजुबान पशु-पक्षियों की क्या हालत होती होगी। उन्होंने कहा कि गर्मी के चार महीने हम उनके लिए अपने घर और आसपास दाना-पानी की व्यवस्था कर दें, तो इससे बड़ा पुण्य का और कोई दूसरा काम नहीं होगा।
इस भीषण गर्मी में आम जनता और राहगीर प्रभावित हो रहे है,ऐसे में मूक पशु पक्षी दाना पानी के लिए परेशान हैं। इस साल संस्था द्वारा पूरे शहर के हर वार्ड में रखने के कोटना एवं घरों के लिए सकोरे का वितरण आज दुर्ग के पुराना बस स्टैंड में किया गया संस्था द्वारा शहर के सभी पार्षदों को इस आयोजन में आमन्त्रित किया गया संस्था द्वारा पूर्व से सभी पार्षदों को उनके वार्ड के लिए कोटना एवं सकोरे की बात संस्था द्वारा की गयी थी आज सुबह 9 बजे से ही पूरे शहर के नागरिक अपने घर परिवार एवं आस पास में रखने के लिए कोटना सकोरे लेने पुराना बस स्टैंड पहुँच गए थे, संस्था द्वारा वितरण का कार्यक्रम 12 बजे से रखा गया है, 12 बजते ही शहर के लगभग सभी पार्षद पशु पक्षियों की सेवा में ततपरता दिखाते हुए कार्यक्रम स्थल पहुँच गए, संस्था द्वारा सभी पार्षदों की उनके वार्ड वार कोटना एवं सकोरे का वितरण किया गया, शहर में पहली बार ऐसा देखने को मिला कि इतनी संख्या में जन समपर्ण सेवा संस्था के साथ आम नागरिक एवं पार्षद पशु पक्षियों की सेवा के लिए आगे आये,
संस्था द्वारा आज पुराना बस स्टैंड में 430 नग सीमेंट का कोटना एवं 4400 सकोरे का वितरण किया गया जो कि पूरे शहर में पशु पक्षियों की सेवा के लिए सबसे बड़ी एवं ऐतहासिक मिसाल बन गया,
जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा आयोजित कोटना एवं सकोरे वितरण कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर एवं दुर्ग महापौर अलका बाघमार उपस्थित रही उसके द्वारा सभी पार्षदों एवं आम नागरिकों को कोटना एवं सकोरे का वितरण किया गया, संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग ही नही बल्कि पूरे प्रदेश की एक बेमिशाल संस्था है जो विगत कई वर्षों से मानव सेवा गौ सेवा पशु पक्षियों की सेवा दिव्यांग जनो की सेवा जैसे विभिन्न कार्य बिना रुके प्रतिदिन करते आ रही है, पूरे आयोजन में राजेन्द्र साहू महामंत्री प्रदेश कांग्रेस एवं दुर्ग शहर के सभी एम आई सी मेम्बर, एवं सभी महिला एवं पुरुष पार्षद के साथ साथ क्षेत्र के सभी राजनीति पार्टी के पदाधिकरी एवं सदस्य के साथ साथ आसपास के गांव के सरपंच पंच भी उपस्थित रहे सभी से संस्था के सेवा कार्य की प्रशंसा की और शहर के पार्षदों ने अपने वार्ड के लिए अपने खुद के वाहन से या ई रिक्सा से कोटना एवं सकोरे ले गए,
साथ ही साथ संस्था के इस सेवा कार्य को देखते हुए जया मौसी अध्यक्ष किन्नर कल्याण समाज दुर्ग के साथ प्रीति दीदी, छुटकी और समस्त किन्नर सदस्य भी आयोजन में उपस्थित होकर अपने हाथों से कोटना एवं सकोरे का वितरण किये और संस्था के सेवा कार्य की प्रशंसा किये और आयोजन की बधाई दिए
कार्यक्रम में राजेन्द्र साहू उत्तम भंडारी सत्यनारायण शर्मा संजय शर्मा सुरेश गुप्ता आशीष मेश्राम राजेंद्र ताम्रकार सम्भव जैन सुजल शर्मा प्रकाश कश्यप मनोज शर्मा ईशान विकाश पुरोहित राहुल शर्मा ईशान शर्मा अर्जित शुक्ला रितेश सेन लक्की अग्रवाल अख्तर यासनी दुर्गेश यादव मृदुल गुप्ता ददू ढीमर हरीश ढीमर मनोज गुप्ता दिनेश शर्मा सूर्यमणि मिश्रा कृतज्ञ शर्मा शुभम सेन संजय सेन वाशु शर्मा शाहबाज खान बिट्टू खान सब्बीर खान वंश पांडेय एवम सैकड़ों नागरिक और संस्था के सदस्य उपस्थित थे