सुशासन बना हिंसा का जवाब,शासन की योजनाओं से प्रभावित होकर सुकमा में एक महिला समेत 7 नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों के सामने किया आत्मसमर्पण,
भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद, पुनर्वास नीति के तहत दी जाएँगी सुविधाएँ।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए पुनर्वास-नीति हिंसा पर भारी पड़ रही है। हाल ही में इनके लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 15,000 आवासों की स्वीकृति दी गई है।