रायपुर. रेरा के चेयरमैन संजय शुक्ला ने पद संभालने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर रेरा के कामकाजों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ देश का अग्रणी राज्य है. देश के टॉप 3 राज्यों में छत्तीसगढ़ का नाम है. छोटे नगरीय निकायों में डेवलपमेंट के कार्य हो रहे हैं. कंट्री प्लानिंग के तहत कार्य किए जा रहे हैं. सबका मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, उपभोक्ताओं के सुविधा के अनुसार रेरा कार्य करेगी. उपभोक्ता के संरक्षण को बढ़ावा देना रेरा का कार्य है. रेरा का प्रमुख उद्देश्य उपभोक्ता का संरक्षण हो समय से लोगों को मकान मिले. कंप्लेंन के आधार पर रेरा कार्य करती है. टाउन कंट्री के विपरीत जो मकान बने हैं, उसकी जांच रेरा करेगी.
रेरा चेयरमैन संजय शुक्ला ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि, रेरा को अभी तक 2093 शिकायतें प्राप्त हुई है और 74 शिकायत लंबित हैं. 5 साल में हमने शिकायतों पर ज्यादा काम किया है और संबंधित शिकायतों का निराकरण किया. जो अवैध तरीके से प्लॉटिंग, अवैध तरीके से मकान बनाकर कार्य कर रहे हैं, वहां नगर निगम, नगर पालिका सीएमओ के द्वारा कार्रवाई की जाती है. जो बिना रजिस्ट्रेशन के कार्य कर रहे हैं उन पर कठोर कार्रवाई कर रहे हैं.