अयोध्या में आज राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कुछ ही देर में होना है, आज दोपहर 12.30 बजे से 1 बजे के बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. प्राण प्रतिष्ठा के लिए करीब 84 सेकंड का मुहूर्त है. प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 121 पुजारियों की टीम करेगी. काशी के विद्वान लक्ष्मीकांत दीक्षित (Laxmikant Dixit) मुख्य पुजारी होंगे. लक्ष्मीकांत दीक्षित समेत 5 लोग रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गर्भगृह में मौजूद रहेंगे.
राम मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे पीएम मोदी, शुरू हुआ अनुष्ठान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के लिए गर्भगृह में पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी अनुष्ठान के मुख्य यजमान हैं।
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha LIVE : ‘अलौकिक क्षण’, प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है. इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है. जय सियाराम.
वहीं इस कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगे, जिसमें अनिल अंबानी, अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ठ, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, सिंगर शंकर महादेवन, अनुपम खेर, रामचरण, चिरंजीवी, रजनीकांत, अनुराधा पौडवाल, कुमार विश्वास, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, माधुरी दीक्षित, श्रीराम नेने, फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्ठी है.