नई दिल्ली :देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने विधानसभा चुनाव जीतने वाले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेणुका सिंह और प्रह्लाद सिंह पटेल और सरुता (Union ministers Narendra Singh Tomar, Renuka Singh and Prahlad Singh Patel and Saruta) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
अब केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को कृषि मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.
वहीं राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर को जल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार को जनजातीय मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.