कांकेर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कल मंगलवार को पहले चरण का मतदान होना है, इन 20 सीटों पर रविवार शाम चुनाव प्रचार का शोर थम गया और अब उम्मीदवार मतदाताओं के घर-घर जाकर संपर्क कर रहे है, वहीं चुनाव की तैयारियों में निर्वाचन आयोग जुटा हुआ है। चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों की किस्मत कल मंगलवार को ईवीएम मशीन में कैद होगा, इसी कड़ी में मतदान दल मतदान सामग्री के साथ मतदान स्थल के लिए रवाना हो रहे है, मतदानकर्मियों के साथ सुरक्षा के मद्देनजर भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात किये गए है। साथ ही रविवार को ही अतिसंवेदनसील इलाको में निगरानी के लिए ड्रोन भेजा जा चूका है।
बता दें पहले चरण के मतदान कल सुबह 07 से 03 बजे तक किए जायेंगे। जिले के तीनों विधानसभाओं में कुल 727 मतदान केंद्र बनाए गए है।
किस विधानसभा से कितने प्रत्याशी हैं मैदान में?
कांकेर-9,भानुप्रतापपुर-14, अंतागढ़-13, केशकाल-10, कोंडागांव-8, नारायणपुर-9, दंतेवाड़ा-7, बस्तर-8, जगदलपुर-11, चित्रकोट-7, बीजापुर-8, कोंटा-8, खैरागढ़-11, डोंगरगढ़-10, राजनांदगांव-29, डोंगरगांव-12, खुज्जी-10, मोहला-मानपुर-9, कवर्धा-16, पंडरिया-14