भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं निजी जनरल नर्सिंग मिडवायफरी (GNM ) प्रशिक्षण केन्द्रों के शासकीय व निजी नियतांश की सीटों में प्रवेश सत्र 2023-24 हेतु ऑनलाईन काउंसिलिंग की
सूचना
संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित जनरल नर्सिंग मिडवायफरी (GNM) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रदेश के शासकीय एवं निजी जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्रों की समस्त सीटों की संख्या, समय-सारिणी के अनुसार ऑनलाईन काउंसिलिंग की जायेगी। जनरल नर्सिंग मिडवायफरी (जी.एन.एम.) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रवेश प्रक्रिया छत्तीसगढ़ राजपत्र चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक एफ 21-01/2019/नौ / 55-4, अटल नगर दिनांक 07 मई 2019 एवं संशोधन दिनांक 2 फरवरी 2022 के अनुसार संपादित की जाएगी। ऑनलाईन काउंसिलिंग के लिए विज्ञापन हेतु प्रवेश नियम एवं अन्य जानकारी विभागीय वेब-साईट www.cghealth.nic.in पर उपलब्ध है तथा ऑनलाईन फार्म हेतु पंजीयन (Form Registration) www.cgdme.in के वेब-साईट से किया जा सकता हैं, जो फार्म पंजीयन तक उपयोग होगा। प्रवेश हेतु शासकीय एवं निजी जी.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्रों की
जिलेवार सूची आरक्षण रोस्टर सहित परिशिष्ट ‘अ’ एवं ‘ब’ पर संलग्न है।
श्रेणीवार कुल रिक्त सीटों की संख्या निम्नानुसार है :-
शासकीय जी.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्रों में सीटों की संख्या अरक्षण रोस्टरवार
कुल क्र. सीट संख्या
सामान्य अभ्यार्थी हेतु (80%) आरक्षित सीट
सेवारत अभ्यार्थी हेतु (20%) आरक्षित
कुल
अना.
अ.जा.
अ.ज.जा.
अ.पि.व.
कुल
अना.
अ.जा.
अ.ज.जा.
अ.पि.व.
1.
480
384
129
34
170
51
96
31
8
43
14
उपरोक्त सीट केवल महिला हेतु निर्धारित है।
निजी जी.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्रों में सीटों की संख्या अरक्षण रोस्टरवार
शासकीय नियतांश (40%)
प्रबंधन नियतांश (ओपन सीट) (60%)
क्र.
कुल सीट संख्या
कुल
अना.
अ.जा.
अ.ज.जा.
अ.पि.व.
कुल
* अना.
अ.जा.
अ.ज.जा.
अ.पि.व.
2.
1255
502
210
54
168
70
753
339
71
238
105
* निजी प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रबंधन नियतांश (ओपन सीट) केअनारक्षित श्रेणी में राज्य मूल निवासी एवं अन्य राज्य के अभ्यर्थी प्रावीण्यतानुसार आबंटन प्राप्त कर सकते है।
अल्पसंख्यक निजी नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र की नियतांश एवं प्रबंधन (ओपन) सीटों का विवरण,
जिसमें आरक्षण लागू नहीं होंगे :-
कुल सीट संख्या
40
12
28
क्र.
शासकीय नियतांश (30%)
प्रबंधन नियतांश (ओपन सीट) (70%)
अल्पसंख्यक अभ्यर्थियों के आपसी प्रावीण्यतानुसार प्रवेश दिया जा सकेगा
3.
सीटें अपरिवर्तनीय होंगी
(नोट-आरक्षण के संदर्भ में माननीय उच्चन्यायालय छ.ग. का निर्णय बाध्यकारी होगा। सीटों की संख्या
परिवर्तनीय है।)01. जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण की कालावधि 3 वर्ष की होगी। 02. प्रशिक्षण प्राप्त करने का माध्यम अंग्रेजी होगा।
03. आयु-सीमा :-
(1) न्यूनतम आयु ऐसे आवेदक प्रवेश हेतु पात्र होंगे जिन्होंने 31 दिसम्बर 2023 को न्यूनतम 17 – वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो।
(2) आयु प्रमाणित करने के लिए 10+2 पद्धति से दसवीं या बारहवीं अंक सूची अथवा जन्म प्रमाण पत्रों में अंकित जन्मतिथि ही मान्य होगी।
( 3 ) भारतीय उपचर्या परिषद्, नई दिल्ली का अधिसूचना पत्र क्रमांक F.No. 16/LT/2023-INC दिनांक 21.08.2023 अनुसार अधिकतम / ऊपरी आयु सीमा नहीं होगी।
04. न्यूनतम अर्हताएं
(1) बारहवीं उत्तीर्ण न्यूनतम 40 प्रतिशत प्राप्तांको के साथ उत्तीर्ण एवं आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति) के उम्मीदवारों के लिये 35 प्रतिशत प्राप्तांकों के साथ उत्तीर्ण
होगी। (2) सेवारत अभ्यर्थी प्रवेश हेतु पात्र होंगे, जिन्होंने परीक्षा वर्ष के 30 अप्रैल को नियमित कर्मचारी के रूप में न्यूनतम 5 वर्ष की सेवा पूर्ण की है।
05. आरक्षण:-
(1) विभिन्न श्रेणियों की सीटों का निर्धारण छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर का पत्र क्रमांक एफ 13-3 / 2023 /आ. प्र. / 1-3 नवा रायपुर, दिनांक 09.05.2023 एवं दिनांक 03.05.2023 तथा पत्र क्रमांक एफ 13-14/2009/आ. प्र./1-3 दिनांक 04.12.2012 के अनुसार किया गया है।
(2) सेवारत अभ्यर्थियों हेतु शासकीय संस्थानों में 20 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं। (3) निजी प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रबंधन नियतांश (ओपन सीट) के अनारक्षित श्रेणी में राज्य मूल निवासी
एवं अन्य राज्य के अभ्यर्थी प्रावीण्यतानुसार आबंटन प्राप्त कर सकते है ।
06. चयन प्रक्रिया :-
(1) जी.एन.एम. का प्रवेश बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण के प्राप्तांक (बायलॉजी ग्रुप (PCB) को प्राथमिकता )
की प्रावीण्यतानुसार किया जायेगा। (2) सेवारत आवेदकों के लिए अलग से प्रावीण्य सूची तैयार की जाएगी।
( 3 ) प्राप्त आवेदनों की संवीक्षा कर प्रावीण्य सूची तैयार की जावेगी।
( 4 ) चयन राज्य स्तर से किया जाएगा। प्रावीण्य सूची के आधार पर राज्य स्तर पर ऑनलाईन काउन्सिलिंग कर सीटों की पूर्ति की जाएगी।