केंद्र की भाजपा सरकार के 9 साल उद्योगपतियों के लिए रहे अच्छे दिन- खड़गे


नई दिल्ली। देश में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी सहित विभन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की भाजपा पर जमकर हमला बोला। खड़गे ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने 9 साल के शासनकाल के दौरान उसने अमीरों की मदद की है और गरीबों के साथ सिर्फ धोखा ही किया है।


उन्होंने तुकबंदी करते हुए मोदी सरकार के कार्यकाल को ‘मित्र काल’ करार दिया और कहा कि यह याद दिलाना अब जरूरी हो गया है कि इस अवधि में सिर्फ अरबपति मित्रों को ही सौगात दी गई और ‘अच्छे दिन’ का उनका नारा अमीरी और गरीबी की खाई में बदल गया।

खड़गे ने कहा कि याद दिलाना ज़रूरी है कि पिछले 09 सालों के मित्र काल में अरबपतियों को मिली ढेरों सौगात, और ग़रीबों से किया गया सिर्फ विश्वासघात। आर्थिक असमानता की खाई को किया इतना गहरा,जनता ने देखा अच्छे दिन का असली चेहरा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *