83 की उम्र में चौथी बार पिता बनेंगे ये स्टार…29 साल की गर्लफ्रेंड को कर रहे हैं डेट


नई दिल्ली: हॉलीवुड के वेटरन एक्टर अल पचीनो (Al Pacino) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. एक्टर 83 की उम्र में चौथी बार पिता बनेंगे. जी हां इस खबर को सुनकर आप भी चौंक गए होंगे, लेकिन ये सच है एक्टर की 29 साल की गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह प्रेग्नेंट हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 29 साल की ये नूर अप्रैल 2022 से द गॉडफादर स्टार अल पचीनो (Al Pacino) को डेट कर रही हैं. इनकी डेटिंग अफवाहों के बारे में सबको तब पता चला, जब उन्हें पहले एक साथ डिनर करते हुए क्लिक किया गया था.


अल पचीनो अपने चौथे बच्चे (Hollywood Star) की उम्मीद कर रहे हैं, एक्टर की अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और एक्टिंग कोच जान टैरंट से  पहले से ही 33 साल की बेटी जूली मैरी हैं. इसके साथ ही उनके एक्स गर्लफ्रेंड बेवर्ली डी एंजेलो से 22 साल के जुड़वां एंटोन और ओलिविया हैं, बेवर्ली डी एंजेलो को उन्होंने 1997 से 2003 तक डेट किया था. वहीं नूर अल्फल्लाह ने भी इससे पहले सिंगर मिक जैगर और अरबपति निकोलस बर्गग्रेन को डेट किया था. अल पचीनो क्लासिक ‘द गॉडफादर’ सीरिज के स्टार, ने स्कारफेस, सेंट ऑफ ए वुमन, हीट, सर्पिको, सी ऑफ लव, द डेविल्स एडवोकेट, द इनसाइडर, … एंड जस्टिस फॉर ऑल, कार्लिटो वे, डॉनी ब्रास्को जैसी बेहतरीन फिल्मों में एक्टिंग की है.

बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन भी किया काम

वहीं हाल के सालों में, एक्टर ने वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड, द आयरिशमैन, हाउस ऑफ गुच्ची, द पाइरेट्स ऑफ सोमालिया, डैनी कॉलिन्स जैसी कुछ फिल्मों में भी काम किया है. साथ ही कम लोगों को ये बात पता है कि उन्होंने बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन अपने करियर की शुरुआत की. साल 2014 के एक इंटरव्यू के दौरान अल पचीनो ने फादरहुड पर खुलकर बात की थी और कहा था, ‘मैं उनके लिए जिम्मेदार हूं, मैं उनके जीवन का हिस्सा हूं. जब मैं नहीं होता हूं, तो यह मुझे और उन्हें परेशान करता है.

Al Pacino


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *