भिलाई :- नगर पालिका निगम भिलाई के समीक्षा बैठक दिनांक 31/5/24 को आयुक्त देवेश कुमार धुनें के निर्देश परिपालन में आज दिनांक 1/06/24 को छावनी चौक से एसीसी चौक के मध्य नंदनी रोड मुख्य मार्ग के समीप स्थित व्यवसायियों द्वारा किए गए नाली के ऊपर अतिक्रमण को प्रातः 8.00 बजे से बेदखली कार्यवाही कर 8 अतिक्रमण को हटाया गया, लगभग 270 मीटर नाली को सफाई किए जाने सीमेंट कांक्रीट से ढकी हुई नाली को खोला गया उक्त कार्यवाही के दौरान व्यवसायियों द्वारा विरोध किया जा रहा था व्यवसायियों को बारिश पूर्व नालियों कि सफाई किए जाने कि जानकारी देते हुए कार्य को सम्पन्न किया गया। इस कार्रवाई के दौरान कुछ व्यापारी सहयोग कर रहे थे कुछ लोग विरोध भी कर रहे थे लेकिन बहुत लोगों का मानना था पानी निकासी के लिए या जरूरी है स्थानिक जन्म प्रतिनिधि भी इसमें सहयोग कर रहे थे कार्रवाई के दौरान तोड़फोड़ प्रभारी अधिकारी बालकृष्ण नायडू zon के राजस्व अधिकारी नगर निगम के सब इंजीनियर सुपरवाइजर इत्यादि उपस्थित रहे . यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगा आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने सब लोगों से अपील की है कि नालियों के ऊपर कब्जा स्वयं हटा लेवे अन्यथा कार्रवाई की जाएगी इसमें जो भी नुकसान होगा उसके जिम्मेदार आप सब स्वयं होंगे जनसंपर्क विभाग नगर पालिक निगम भिलाई l