संजय रूंगटा ग्रुप में मेगा प्लेसमेंट के माध्यम से 773 स्टूडेंट्स का चयन


संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स भिलाई में जोब फेयर 2025 का आयोजन 11 अप्रैल 2025 को किया गया। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र एवम यंग इंडियन्स के सहयोग से अनेक प्रतिष्ठित कंपनियों ने जॉब फेयर में 773 स्टूडेंट्स का जॉब सिलेक्शन किया गया। लगभग 3000 युवा प्रदेश के विभिन्न जिलों से इस फेयर के लिये रजिस्ट्रेशन किया।









इस अवसर पर संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटयून्स के चेयरमैन श्री संजय रूंगटा जी ने स्वयं स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा की निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में लगभग 2300 जॉब्स चिन्हित की गयी हैं जिनमे योग्यता के आधार पर जॉब मिलेगा। पुणे , हैदराबाद , बैंगलोर , अहमदाबाद , गुडगाँव , सहित अलग अलग शहरों की कंपनियों से संपर्क कर इस जॉब फेयर का आयोजन किया गया है। SKH Y-टेक् इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, पेटीऍम, जस्ट डायल, रेडियंट (क्यूसी), ड्रूूल्स , मेटल स्त्रुक्टुरेस प्राइवेट लिमिटेड, टेक्समैको, टाटा मोटर्स (क्यूसी), महावीर ग्रुप, बजाज मोटर्स, योकोहामा, सिम्पलेक्स कास्टिंग, स्क्वायर बिज़नेस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, बोस्को , फ़िएट मोटर्स (क्यूसी), सिम्पलेक्स इंजीनियरिंग , मेधावी एस्पायर प्राइवेट लिमिटेड, सिग्मा इंजीनियर्ड सोलूशन्स , फोक्सकोन (क्यूसी), हिक एजुकेशन , टचस्टोन , मॉर्डन पब प्राइवेट लिमिटेड, जीनस पावर लिमिटेड , आइकॉन सोलर एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड, एमआरएफ (क्यूसी), आदि कंपनियों ने इस जॉब फेयर के माध्यम से स्टूडेंट्स को जॉब दी। 773 स्टूडेंट्स का सिलेक्शन हुआ एवम 340 स्टूडेंट्स को शार्ट लिस्ट किया गया है एवं कुछ कंपनी में चयन प्रक्रियाधीन है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में आर.के.कुर्रे, उपसंचालक जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग उपस्तिथ थे। इन्होने कहा की जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र सदैव ही स्टूडेंट्स को रोजगार दिलाने में प्रयतनशिल रहता है। उन्होंने बताया की फेयर की जानकारी स्टूडेंट्स तक पहुंचाने के लिए इन्होने विभिन कॉलेजेस में कैंप का आयोजन किया। श्री तरुण खुराना, नेशनल चेयर – यंग इंडियंस एवम अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। खुराना जी ने कहा की जिले में स्टूडेंट्स को रोजगार के अधिकतम अवसर प्रदान करने के लिए यंग इंडियंस तत्पर रहता है। इस अवसर पर संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटयून्स के डायरेक्टर ड़ॉ साकेत रूंगटा उपस्थित थे। श्री आर.के.कुर्रे एवम श्री अभिषेक सोनी जनरल मैनेजर – ट्रेनिंग एवम प्लेसमेंट डिपार्टमेंट, संजय रूंगटा ग्रुप द्वारा जॉब फेयर के प्रारम्भ में नौकरी का विवरण एवम चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *