भिलाई। रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट भिलाई द्वारा संचालित नयनदीप विद्या मंदिर के प्रांगण में 76 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम दृष्टि बाधित छात्र-छात्राओं के राष्ट्रीयता से और गीतों के साथ संपन्न हुआ इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ संतोष राय ने ध्वजारोहण किया सहभागी के रूप में ज्ञानचंद जैन अमित श्रीवास्तव श्रीमती सुमन कनोजे श्रीमती कोकिला प्रसाद सहित श्री सुरेश चंद्र जैन श्रीमती पारस टाटिया विद्यालय के प्राचार्य सुश्री श्वेता महोबिया सहित अतिथिगण उपस्थित थे इस अवसर पर एक दृष्टिबाधित छात्रा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि अंग्रेजों की लाई हुई अंग्रेजी आज भी हम लोगों को बोलनी पड़ती है क्या यही हमारी स्वतंत्रता है प्रश्न के जवाब अमित श्रीवास्तव ने दिया उन्होंने बताया कि विश्व मैं बोली जाने वाली भाषा हम सब की आज की जरूरत है इसलिए बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाए जाने की शासन की योजना बनी हुई है l 6:00 बजे दृष्टिबाधित छात्र ने मां पर कविता सुनाई जिसको उपस्थित जरूर ने बहुत पसंद किया ।
स्वतंत्रता की इस वर्षगांठ को विद्यालय परिवार ने हर्षोल्लास के साथ मनाया और दृष्टिबाधित बच्चों को उनकी पसंद की चीजें खिलाकर उनको सम्मानित किया कार्यक्रम का सफल संचालन रोटरी सदस्य सुमन कनौजी ने किया आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन संस्था के उपाध्यक्ष एवं विद्यालय के संचालक ज्ञानचंद जैन ने किया।