आज राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ के रटहादाह में आयोजित 61वें वार्षिक महाअधिवेशन में सम्मिलित हुए अहिवारा विधायक राजमहंत श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा। इस गरिमामयी आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी के सानिध्य में समाज के समर्पित कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ जनों के साथ संवाद करने का अवसर प्राप्त हुआ।








क्षत्रिय समाज हमेशा से शौर्य, साहस और समाज सेवा की प्रतिमूर्ति रहा है। छत्तीसगढ़ में सामाजिक चेतना का बिंदु यदि कोई है, तो वह हमारा क्षत्रिय समाज है, जो न केवल अपनी वीरता और परंपरा के लिए जाना जाता है, बल्कि अनुकरणीय कार्यों और समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाता है।
इस पावन अवसर पर अनेक सम्माननीय अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन और भी भव्य बन गया। सांसद श्री विजय बघेल, विधायक राजमहंत श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा,विधायक श्री गजेंद्र यादव, विधायक श्री ललित चंद्राकर, राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत, पूर्व विधायक श्री अवधेश चंदेल, सभापति श्री श्याम शर्मा, ठाकुर बजरंग सिंह, ठाकुर रमेश सिंह, श्रीमती सुशीला राजपूत, अश्वनी राजपूत, नीरज क्षत्रिय, प्रवेश ठाकुर, होरी सिंह, दीपक राजपूत, जय सिंह बघेल एवं आनंद गौतम सहित समाज के अनेक वरिष्ठ जन और युवा साथी उपस्थित रहे।
ऐसे आयोजनों से न केवल हमारी संस्कृति और परंपराएं जीवित रहती हैं, बल्कि युवा पीढ़ी को भी अपने गौरवशाली इतिहास से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है।
मैं क्षत्रिय समाज की निरंतर उन्नति, संगठन की मजबूती एवं आने वाली पीढ़ियों में सामाजिक चेतना के प्रसार की कामना करता हूँ।
जय राजपूताना। जय क्षत्रिय समाज।