दुर्ग : समाज के पति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए फिर एक बार दुर्ग परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, और भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन ने सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. भिलाई के खुर्सीपार गेट के पास ड्राइवरों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर, नेत्र जांच शिविर, और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इस पहल से ना केवल ड्राइवरों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया.बल्कि जरूरतमंदों के लिए रक्तदान की भी प्रेरणा दी गई. शिविर में सैकड़ों ड्राइवरों ने हिस्सा लिया. स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया.
भिलाई ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन द्वारा बांटे गए 500 हेलमेट : कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण 500 हेलमेट का वितरण था. हेलमेट वितरण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि मोटरसाइकिल चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो और सड़क पर यात्रा करते समय उनकी जान जोखिम में ना पड़े. यह पहल खासतौर पर उन लोगों के लिए थी, जो हेलमेट का उपयोग नहीं करते या खरीदने में असमर्थ हैं.वहीं भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया कि यह अभियान हमारे समाज को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करने की एक छोटी सी कोशिश है. एस एल लकड़ा आरटीओ अधिकारी ने कहा कि सड़क अभियान पर होने वाली दुर्घटना को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है यातायात नियम के साथ-साथ हेलमेट और स्वास्थ्य जांच को अनदेखा नहीं करना चाहिए ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन भिलाई द्वारा हम ऑर टी ओ विभाग को और जिम्मेदार बना देती है इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं भाग लिया शामिल हुई महिलाओं को गाड़ी चलाने का एवं यातायात नियमों का नियम के बारे में जानकारी होना चाहिए क्योंकि महिला घर की एक तरह मुखिया होती है उसे पर परिवार टिका होता है इस तप के कार्यक्रम समाज में होते रहने चाहिए भिलाई ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि ड्राइवर हमारे हमारे लिए या हमारा परिवार का एक हिस्सा है उन्हें पूरी जानकारी होनी चाहिए नियमों के बारे में साथ ही साथ उनका स्वास्थ्य चेकअप आई टेस्ट बीच में हमारे संगठन द्वारा किया जाते रहता है