महासमुंद। जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है यहाँ सरायपाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम केंदूधार में स्थित छीर्रालेवा के तालाब से एक व्यक्ति की लाश मिली है। लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार छीर्रालेवा के तालाब में एक व्यक्ति की लाश मिली है। लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान सरायपाली के भाजपा नेता के भतीजे आदिल हुसैन के रूप में हुई है। पुलिस ने तालाब से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस एक ओर जहां तालाब में डूबने से मौत हो जाना मान रही है। तो वहीं दूसरी ओर परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है। हालांकि, मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम और जांच के बाद हो पायेगा।
बताया जा रहा है कि मृतक आदिल हुसैन का ग्राम केन्दुधर में डेली नीड्स की दुकान है। उसे बंद कर वह डेम में नहाने गया था। डैम के पास मृतक के कपड़े पुलिस ने बरामद किए हैं। डॉक्टर के अनुसार शरीर में कोई चोट के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि सामान्य मौत है या हत्या। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।