भिलाई :- इस वर्ष न्यू आजाद गणेश उत्सव समिति अपना 40वां वर्ष मना रही है। समिति ने इस बार का थीम “एक पेड़ मां के नाम” रखा है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के पर्यावरण संरक्षण के आवाहन के अनुरूप है। समिति के अध्यक्ष श्री जे. श्रीनिवास राव ने कहा कि बढ़ती गर्मी और पर्यावरणीय चिंताओं को ध्यान में रखते हुए, इस वर्ष का थीम पेड़ों के संरक्षण पर आधारित है।
पंडाल को तीन भागों में विभाजित किया गया है: पहला भाग वन देवी को, दूसरा वन देवता को, और तीसरा भगवान गणपति को समर्पित है। यह पहल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास है। समिति ने आमजन से इस पुनीत कार्य में सहयोग की अपील की है।