रायपुर। बलरामपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर आर रही है। स्कूल में करंट लगने से एक छात्रा की मौत हो गयी, वहीं दो छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना प्राथमिक शाला लोधी की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक चैनल गेट में करंट लगने से ये बड़ा हादसा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक वाड्रफनगर जनपद पंचायत के प्राथमिक शाला लोधी में पढ़ने वाले 3 बच्चियों को करंट लगा था। स्कूल में लगे बिजली के वायर से करेंट लगने की खबर है। जानकारी के मुताबिक पीडीएस दुकान का इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को चार्ज करने के लिए लेकर गए थे कनेक्शन, उसी से करेंट फैल गया। घटना में एक बच्ची की मौत, 2 गम्भीर रूप से घायल है। इस हादसे की पुष्टि बीईओ रोहित जायसवाल ने की है।
इस मामले में अब स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहा है। इधर बच्ची के परिजनों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि बच्चों को स्कूल पढ़ने के लिए भेजा जाता है। बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी शाला प्रबंधन की होती है।