खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहाँ दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है। सुचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार संतोषी माता मंदिर के पास कुंदा नदी में एक पिता सहित तीन बच्चे डूबे थे, जिसके बाद बेटी और पिता सुरक्षित बाहर आ गए। वहीं डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई है। मृतकों में शामिल 6 वर्षीय फैजल, 4 वर्षीय अरहान की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है, वहीँ पिता से पूछताछ जारी है, इस दर्दनाक हादसे के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है।