हरियाणा के पलवल में ट्रेन में सवार लोगों के मोबाइल फोन छीन कर कूदे दो युवक वहां से गुजर रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होडल के भुलवाना गांव के निकट हुआ। दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। जीआरपी ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।
पलवल में जीआरपी चौकी प्रभारी के अनुसार, गुरुवार की रात को उन्हें सूचना मिली कि भुलवाना गांव के निकट गेट नंबर-552 पर 2 युवकों के शव रेलवे लाइन पर पड़े हैं। वे मौके पर पहुंचे तो दोनों युवकों के शव पड़े हुए थे। शवों की पहचान नहीं हो पाई। दोनों मृतकों के पास पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिला। दोनों की उम्र 20-22 वर्ष के करीब है।
शव के पास से 2 मोबाइल फोन बरामद हुए, जो चालू हालत में थे। जांच करने पर पता चला कि मध्य प्रदेश से वैष्णो देवी दर्शनों के लिए जा रहे यात्रियों से दोनों मोबाइल फोन छीने गए थे। यात्रियों के अनुसार ट्रेन धीमी होने पर दो युवक मोबाइल फोन झपटकर ट्रेन से कूद गए थे।