भिलाई -3 -पदम नगर प्रसून बनर्जी की सुपुत्री 2 वर्ष को स्टीट डॉग (पागल) ने काट दिया है बुरी तरह काटा है जान के ऊपर बच्ची अपने बड़े भाई 9 साल के साथ घर के बाहर फूल तोड़ रहा था भाई साथ में बहन खड़ी थी इस समय स्ट्रीट डॉग ने बच्ची पर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया इसके बाद घर वाले एवं मोहल्ले वाले भिलाई तीन स्वास्थ्य केंद्र हॉस्पिटल पहुंचे जहां बच्ची की तुरंत उपचार किया गया इसके बाद इंजेक्शन हेतु दुर्ग स्वास्थ्य केंद्र मेंन हॉस्पिटल अस्पताल भेजा गया जहां बच्ची का तुरंत इंजेक्शन दिया गया एवं मलम पट्टी किया गया यह घटना कल का है प्रसून बनर्जी द्वारा नगर निगम भिलाई चरोदा में पार्षद के साथ जाकर इस बात की जानकारी दी गई और पागल कुत्ते को उठाने की बात कही गई मगर इस बार नगर निगम के अधिकारी किसी तरह का कोई रुचि ना दिखाएं अर्थात वह कहे कि हमारे पास इस तरह पागल कुत्ते को उठाने का किसी तरह का कोई व्यवस्था नहीं है हम इसमें कोई सहयोग नहीं कर सकते आप लोग ही कुत्ते को वहां से भगाए या मार डाले इस पर प्रसून बनर्जी मायूस नजर और पत्रकार के पूछे जाने पर काहे की शान द्वारा किसी तरह का कोई इंतजाम न होने के कारण हमें इस घटना का सामना करना पड़ा