नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो सामने आता ही रहता है। ये वीडियो लोगों को हैरान करते हैं और सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि भला ऐसे कोई कैसे कर सकता है। पिछले काफी समय से लोगों के बीच चल पड़ी है और इसके लिए वो किसी हद तक जाने को तैयार होते हैं। अब हाल ही में एक और वायरल वीडियो सामने आया है.
जिसमें एक महिला अधेड़ उम्र के मजदूर के साथ चिपकी हुई नजर आ रही है। इस वीडियो में दिख रहा है कि किसी घर में कुछ कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है और कुछ लोग उसी काम को पूरा करने में लगे हुए हैं। लेकिन इन सबके बीच नीली ड्रेस पहने लड़की मौजूद है जो एक बुजुर्ग के काफी करीब है।इस वीडियो में दिखाई दे रहा है एक तरह महिला उस आदमी के काफी करीब जाने की कोशिश कर रही है तो वहीं अधेड़ उम्र के चचा खुद को संभालकर बैठे हुए हैं। यही नहीं, उन्होंने तो लड़की की तरफ देखा भी नहीं, बल्कि एक टक्क लगाए कैमरे की ही तरफ देख रहे हैं। यही नहीं चचा ने तो उस महिला को एक भी बार संभालने तक की कोशिश नहीं की।
Uncle ka chehra dekh k lag raha hai unko majbur Kiya Gaya hai yeh reel banane k liye..
What do you think?
Idiots on the road..
😜😜😜 pic.twitter.com/AsjfOXG1cY
— Idiots in Metro (@MetroIdiots) November 28, 2023