नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम जारी हो चुके हैं. देशभर की 543 लोकसभा सीटों में से NDA ने 292 सीटों मिली, जबकि इंडिया गठबंधन ने 233 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं अन्य के खाते में 18 सीटें रहीं. लोकसभा चुनाव 2024 में कई दिग्गजों नेताओं को करारी हार झेलनी पड़ी, जिनमें नरेंद्र मोदी सरकार में शामिल 14 मंत्री भी हैं. इन 14 मंत्रियों को उनके क्षेत्र की जनता ने नकारते हुए हार का स्वाद चखाया है. आइए जानते हैं वे कौन से मंत्री हैं जिन्हें इस बार के आम चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा.
अमेठी से हारीं स्मृति ईरानी
पिछली दो सरकारों में केंद्रीय मंत्री रहीं स्मृति ईरानी इस बार का आम चुनाव हार गई हैं. उन्हें कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने 1,67,196 मतों से अमेठी सीट से हराया है. किशोरी लाल शर्मा को 5,39,228 वोट मिले, जबकि स्मृति ईरानी को 3,72,032 वोट मिले. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराने के बाद स्मृति ईरानी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
शशि थरूर ने राजीव चंद्रशेखर को हराया
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को 16,077 वोटों से हरा दिया है. जनता ने शशि थरूर को 3,58,155 वोट दिए, जबकि राजीव चंद्रशेखर को 3,42,078 वोट मिले.
लखीमपुर खीरी से अजय टेनी की हार
उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी चुनाव हार गए हैं. उन्हें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा मधुर ने 34,329 वोटों से हराया है. अजय मिश्र टेनी को 5,23,036 वोट मिले, जबकि उत्कर्ष वर्मा मधुर ने 5,57.365 वोट हासिल किए.
खूंटी से हारे अर्जुन मुंडा
झारखंड की खूंटी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा चुनाव हार गए हैं. उन्हें कांग्रेस के कालीचरण मुंडा ने 1,49,675 वोटों से हराया है. खूंटी की जनता ने अर्जुन मुंडा को 3,61,972 वोट दिए, जबकि कालीचरण मुंडा को 5,11,647 वोट मिले.
नीलगिरी से एल मुरूगन की करारी हार
तमिलनाडु की नीलगिरी लोकसभा सीटसे केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन को करारी हार झेलनी पड़ी है. उन्हें डीएमके के ए राजा ने 2,40,585 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. ए राजा को नीलगिरी की जनता ने 4,73,212 वोट दिए, जबकि एल मुरूगन को 2,32,627 वोट मिले.
आरा से आरके सिंह की हुई हार
बिहार की आरा लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री आरके सिंह (RK Singh) को 59,808 वोटों से हार मिली है. उन्हें सीपीआईएम के उम्मीदवार सुदामा प्रसाद ने हराया है. सुदामा प्रसाद को 5,29,382 वोट मिले, जबकि आरके सिंह सिंह को 4,69,574 वोट मिले.
कूच बिहार से निशिथ प्रमाणिक को मिली हार
पश्चिम बंगाल की कूच बिहार सीट से केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक को 39,250 वोटों से हार मिली है. उन्हें तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी जगदीश चंद्र बर्मा ने हराया है. जगदीश चंद्र को 7,88,375 वोट मिले, जबकि निसिथ प्रमाणिक को 7,49,125 वोट मिले.
फतेहपुर से हारीं साध्वी निरंजन ज्योति
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को उत्तर प्रदेश की फतेहपुर सीट से हार झेलनी पड़ी है. उन्हें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नरेश चंद्र पटेल ने 33,199 वोटों से हराया है. फतेहपुर की जनता ने नरेश चंद्र को 5,00,328 वोट दिए, जबकि साध्वी निरंजन ज्योति को 4,67,129 वोट मिले.
रावसाहेब दानवे की बड़ी हार
महाराष्ट्र की जालना लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे हार गए हैं. उन्हें कांग्रेस के कल्याण वैजनाथराव काले ने 1,09,958 वोटों से हराया है. काले को जालना में 6,07,897 वोट मिले, जबकि रावसाहेब दानवे को 4,97,939 वोट मिले.
बाड़मेर से कैलाश चौधरी की करारी हार
राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को करारी हार झेलनी पड़ी है. उन्हें 4,17,943 वोटों के बड़े मार्जिन से हार मिली. बाड़मेर से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल विजयी रहे, जिन्हें 7,04,676 वोट मिले. दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी रहे, जिन्हें 5,86,500 वोट मिले. वहीं तीसरे नंबर पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी रहे. उन्हें 4,17,943 वोट मिले.
मोहनलालगंज से हारे कौशल किशोर
उत्तर प्रदेश की मोहनलालगंज सीट से केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर को 70,292 वोटों से हार मिली है. उन्हें सपा प्रत्याशी आरके चौधरी ने हराया है. आरके चौधरी को 6,67,869 वोट मिले, जबकि कौशल किशोर को 5,97,577 वोट मिले.
अत्तिंगल से वी मुरलीधरन तीसरे नंबर पर रहे
केरल की अत्तिंगल लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन हार मिली है. सबसे खास बात यह है कि हार का अंतर भले ही कम हो, लेकिन वे तीसरे स्थान पर रहे. वी मुरलीधरन को कांग्रेस के अदूर प्रकाश ने 16,672 वोटों से हराया है. अदूर प्रकाश ने 3,28,051 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की. वहीं दूसरे नंबर पर सीपीआईएम के वी जॉय रहे, जिन्हें 3,27,367 वोट मिले, जबकि वी मुरलीधरन तीसरे नंबर पर रहे, जिन्हें 3,11,779 वोट मिले.
चंदौली से महेंद्र नाथ पांडे की हार
उत्तर प्रदेश की चंदौली सीट से केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे की हार हुई है, उन्हें सपा प्रत्याशी बीरेंद्र सिंह ने 21,565 वोटों से हराया है. बीरेंद्र सिंह को 4,74,476 वोट मिले, जबकि महेंद्र नाथ पांडे को 4,52,911 वोट मिले.
जालौन से भानु प्रताप वर्मा हारे
उत्तर प्रदेश की जालौन लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा हार गए हैं. उन्हें सपा प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार ने 53,898 वोटों से हराया है. जालौन की जनता ने नारायण दास को 5,30,180 वोट दिए, जबकि भानु प्रताप वर्मा को 4,76,282 वोट मिले.
सुभाष सरकार की बांकुरा से हार
Lok Sabha Election 2024 Results: पश्चिम बंगाल की बांकुरा लोकसभा सीट से सुभाष सरकार 32,778 वोटों के अंतर से हार गए हैं. उन्हें तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी अरूप चक्रवर्ती ने हराया है. अरूप चक्रवर्ती को 6,41,813 वोट मिले, जबकि सुभाष सरकार को 6,09,035 वोट मिले.
मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान हारे
उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर सीट से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान हार गए हैं. उन्हें सपा प्रत्याशी हरेंद्र सिंह मलिक ने 24,672 वोटों से हराया है. हरेंद्र मलिक को 4,70,721 वोट मिले, जबकि संजीव बालियान को 4,46,049 वोट मिले.
बीदर से भगवंत खुबा की हुई हार
कर्नाटक की बीदर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा को करारी हार मिली है. उन्हें कांग्रेस के सागर ईश्वर खांद्रे ने 1,28,875 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. बीदर में सागर ईश्वर खांद्रे को 6,66,317 वोट मिले, जबकि भगवंत खुबा को 5,37,442 वोट मिले.
भिवंडी से कपिल पाटिल हारे
महाराष्ट्र की भिवंडी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल की हार हुई है. उन्हें एनसीपी (शरद गुट) के सुरेश गोपीनाथ म्हात्रे ने 66,121 वोटों से हराया है. सुरेश गोपीनाथ म्हात्रे को 4,99,464 वोट मिले, जबकि कपिल पाटिल को 4,33,343 वोट मिले.