भिलाई चरोदा-प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर निगम भिलाई चरोदा के महापौर निर्मला कोसरे एवं एमआईसी सदस्य और कांग्रेसी पाषर्दगंज भारी संख्या में कावड़ियों की भीड़ के साथ बोल बम के नारे के साथ आगे बढ़ते हुए एवं 1300 ईसवी पूर्व स्थापित शिव मंदिर देव बलौदा चरोदा में जल अभिषेक करेंगे चरोदा बस्ती के प्राचीन कुएं से जल लेकर देव के देव महादेव का जल अभिषेक करने पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल एवं महापौर निर्मला कोसरे के साथ पार्षद गण और भारी संख्या में कावड़ियों का भीड सभी ने हर हर महादेव के नारे के साथ आगे बढ़ते हुए आकर्षण का केंद्र झांकी साथ में चलता हुआ भिलाई चरोदा के साथ-साथ प्रदेश की खुशहाली एवं अपराध मुक्त के लिए देवों के देव महादेव के पास पहुंचे का ककड़ियों का भीड़ एवं प्रदेश में प्रत्येक लोगों की खुशहाली के लिए भी प्रार्थना करने पहुंचे