शिवनाथ इंटेकवेल में 01 एचटी ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण स्टैंड बाय ट्रांसफार्मर से 03 मोटर चलाकर 77 एमएलडी एवं 66 एमएलडी जल शोधन संयंत्र में जल प्रदाय किया जा रहा है। जिसके कारण निर्धारित समय में सभी जलागार नहीं भरा जा सक रहा है। इसलिए आंशिक रूप से जलप्रदाय के समय में परिवर्तन किया जा रहा हैं।
सुबह 7:00 सप्लाई होने वाली उच्च स्तरीय जलागार
*गौतम नगर, छावनी, खुर्सीपार, चंद्रा मौर्या, मदर टेरेसा, नेहरू नगर, स्मृति नगर, फरीदनगर, खम्हरिया, स्लॉटर हाउस,
शाम 5:30 सप्लाई होने वाली उच्च स्तरीय जलागार
*वैशाली नगर, हाउसिंग बोर्ड, कुरूद ,
कोहका -1, चंद्रा मौर्या (जोन 1)
*रिसाली, नेवई, मरोदा, रूआबाधा,
ट्रांसफार्मर संधारण का कार्य किया जा रहा है। आगामी सूचना तक उपरोक्त समय में जलप्रदाय किया जावेगा ।