सेंट थॉमस महाविद्यालय रुआबांधा भिलाई में पुस्तक मेला का आयोजन


भिलाई : सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा के सेंट्रल लाइब्रेरी के द्वारा पुस्तक मेला का आयोजन महाविद्यालय परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। हर साल की तरह पुस्तक मेले में विभिन्न विषयों की पुस्तके प्रदर्शित किया गया था, जिसमें विद्यार्थी एवं समस्त शिक्षाकगणों ने पूर्ण रूप से सहभागिता दिखाई।सेंट्रल बुक हाउस रायपुर एवं भगवती भवानी बुक डिपो दुर्ग ने विभिन्न संकायों के पुस्तके प्रदर्शित किए जो की नए कोर्स के मुताबिक है। महाविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी से छात्रों को रेफरेंस बुक के साथ-साथ बुक बैंक की सुविधाए भी दी जाती है, जिसमें छात्र-छात्राए पूरे सत्र के लिए अपने पास पुस्तके रख सकते हैं, उन्हें बाहर से खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। पुस्तक प्रेमियों ने दिनभर पुस्तक मेले का लाभ उठाएं। विद्यार्थी एवं शिक्षकगणों ने भी पुस्तके खरीदे।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशासक फादर डॉ जोशी वर्गीज एवं प्राचार्य डॉ एम.जी रोईमोन ने लाइब्रेरियन श्रीमती रितु विश्वास एवं लाइब्रेरी समिति के सदस्य को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *