सुपेला अंडर ब्रिज से गदा चौक तक सड़क के ऊपर अतिक्रमण हटाने का कार्यवाही लगातार जारी


भिलाई : नगर निगम भिलाई क्षेत्र का सुपेला अंडर ब्रिज से गदा चौक तक सबसे व्यस्ततम मार्ग में एक मार्ग है। नगर निगम भिलाई द्वारा बार-बार कार्रवाई करने के बाद भी खुदरा व्यापारियों द्वारा रोड जाम कर दिया जा रहा है। जिससे आवा- गमन बाधित होने का शिकायत मिलते रहती है। आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर नगर निगम भिलाई का तोड़फोड़ दस्ता पहुंचकर सड़क पर से अवैध कब्जा हटवाया। तोड़फोड़ दस्ता प्रभारी राजस्व बालकृष्ण नायडू ने बताया एक तरफ हम लोग रास्ता- सड़क को खाली करवाते हैं, चालान काटते रहते हैं। व्यापारी हमको देखकर के भाग जाते हैं। जैसे ही आगे बढ़ते हैं, दूसरे गली से व्यापारी पसरा लगाकर, ठेला खड़ा करके, सड़क को जाम कर, बेचना शुरू देते हैं। इससे आवागमन बाधित हो जा रहा है। जरूरत पड़ने पर दमकल या एंबुलेंस भी ठीक से नहीं निकल पाता है। ऐसा ही दृश्य प्रत्येक रविवार को बन जाता है। किसी भी प्रकार का वाहन सरलता पूर्वक निकलने में परेशानी होती है। हमारी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस कार्रवाई के दौरान जोन के राजस्व अधिकारी धीरज साहू, जेपी तिवारी, बालकृष्ण नायडू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा, हरिओम गुप्ता पूरे राजस्व का दल उपस्थित रहा।
जनसंपर्क विभाग, नगर पालिका निगम भिलाई,



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *