रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कुरुदडीह निवास पर दीपावली के अवसर पर मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर सबकी समृद्धि की कामना की. सबके जीवन में उजाला हो, ख़ुशियों का संचार हो।आपको बता दे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिवाली के दिन बड़ा ऐलान किया है। बघेल ने कहा कि अगर राज्य में कांग्रेस की सत्ता बरकरार रही तो महिलाओं को हर साल 15000 रुपये मिलेंगे. बघेल ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना: महिलाओं के खातों में हर साल 15000 रुपये. न फॉर्म भरें, न लाइन में लगें।