भिलाई। शंकराचार्य महाविद्यालय के छब्ब् के कैडेटों के द्वारा 37 ब्ळ बटालियन के तहत विश्व पर्यावरण दिवस पर कैडेटों को पर्यावरण को बचाने हेतु महाविद्यालय के डीन (अकादमिक) डॉ. जे दुर्गा प्रसाद राव ने शपथ दिलवाई एवं रैली निकाली गई। यह रैली महाविद्यालय से लेकर बजरंग पारा जुनवानी भिलाई तक की गई इस रैली के माध्यम से लोगों को पर्यावरण को बचाने हेतु जागरूक किया गया साथ ही पर्यावरण से संबंधित पोस्टर पेंटिंग कैडेटो के द्वारा बनाये गये।
महाविद्यालय के डीन (अकादमिक) डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि आज के इस वर्तमान युग में पर्यावरण को बचाने के लिए हमे अपने जन्म दिन पर एक-एक पौधे लगाने चाहिए साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने हेतु अनेक उपयोगी जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में 35 एस डी और एसडब्ल्यू उपस्थित रहें एवं कार्यक्रम को संपन्न बनाने हेतु महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी डॉ. लेफ्टिनेंट के.जे. मंडल एवं लेफ्टिनेंट श्रीमती उज्जवला भांेसले का योगदान रहा।