रायपुर। उत्तर विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए काफी सक्रिय माने जाते है क्षेत्र विकास की बात करे तो बीएसयूपी कॉलोनी,भावना नगर ,गायत्री नगर ,काली माता वार्ड के बाद शंकर नगर के गलियों का डामरीकरण कार्य का शुभारंभ क्षेत्र विधायक कुलदीप जुनेजा ने विधिवत पूजन कर श्रीफल फोड़कर किया यह क्षेत्र 55लाख रु से डामरीकृत होगी शंकर नगर स्थित विंध्येशवर महादेव मंदिर से सेंट्रल एक्सप्रेसवे बायपास तक एवम इससे लगे गलियों के खराब सड़को को किया जाएगा इस अवसर पर क्षेत्र पार्षद सुमन राम प्रजापति, पार्षद प्रमोद साहू,पूर्व पार्षद गग्गी जी, मनोज मसंद,सुरेश शुक्ला, राम तांडी,महेंद्र धनगर,निरूपति जगत,प्रशांत मिश्रा,अनूप वर्मा,राम सुमिरन वर्मा, दीप शरण,चंद्रिका प्रसाद,सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।