लाभार्थी संपर्क अभियान में विधायक रिकेश सेन ने घर-घर दी दस्तक, लाभार्थियों से पूछा कुशलक्षेम


भिलाई नगर। भारतीय जनता पार्टी के “लाभार्थी संपर्क अभियान” के तहत आज वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने वार्ड-15 अम्बेडकर नगर, वार्ड-25 में प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के घर पहुंच कर उनसे सम्पर्क किया। विधायक श्री सेन ने वार्ड 15 गांधी नगर में पूनिया बाई, जमुना साहू, नीतू शुक्ला, सारिका चुरहे, प्रीति बंजारे, अमरीका बम्बोले, सुखविंदर कौर, कृष्णा सिंह, उषा मानिकपुरी, सतरूपा देवदास, रूपई बाई, पावित्री साहू, किरण पाठक, राधा बाई, नेमीन बाई साहू, टिकेश्वरी साहू, बिमला साहू, दुर्गा द्विवेदी, कुंजिया बमभोले, राहुल कटोटिया, जानकी देवी, मंजू डाहरे, काशीनाथ शर्मा, कुसुम सोनकर, संतोषी यादव, रेखा चित्रीय, मेहरून निशा, विद्या मिश्रा, शैलेन्द्र मिश्रा, सुशीला लांजेवार, रेशमा बानो, सुभाष बेहरा, मोहम्मद मिनाज, विजय लक्ष्मी, हफीज खान, सोनमती देवी, संतोषी, सुदामी देवी, बलिंदर कौर, कुंती विश्वकर्मा, दुलारी बाई आम्रपाली वार्ड 25, मनीषा शाह, देवराज दलाई, हीरामनी, तमन्ना खातून, परदेशीन बाई, मंजू बंजारे, तीजहारीन, हीरामती देवी सहित अनेक पीएम आवासधारियों से संपर्क कर उनसे कुशलक्षेम जाना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार द्वारा संचालित जनहित की अनेक योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन, मनोज तिवारी, विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, मुरलीधर गुलहाने, अखिलेश सिंह, रिंकू पाल, पवन सिंह, अवतार सिंह, कुबेर शर्मा, मनीष सिंह, हर्षित राजपूत, अंकुर शर्मा, सतबीर सिंह, गुरमुख सिंह, सतीश सिंह, रमाकांत गुप्ता, रमेश सिंह, राजेश चौधरी, रवि राजपूत, इरफान खान, विष्णु मिश्रा सहित बड़ी संख्या में भाजपा, भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *