*राजधानी में दो दिवसीय नवरात्रि–दीपावली मेले का शुभारंभ, प्रदेशभर से पहुंचेगी स्वावलंबी महिलाएं, शादी–त्यौहार से संबंधित वस्तुओ की जमकर हो रही बिक्री*
रायपुर। राजधनी रायपुर में आज शुक्रवार 20 अक्टूबर को समता कॉलोनी स्थित खाटू श्याम मंदिर में दो दिवसीय नवरात्रि एवं दीपावली मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी संजना उपाध्याय नौशिना अली हाई कोर्ट वकिल रेखा रायचरा लोहना महिला मंडल कि प्रदेश अध्यक्ष एवं समाज ने किया , उक्त जानकारी देते हुए वन बंधु परिषद महिला समिति की मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि मेले में हिस्सा लेने प्रदेश के विभिन्न जिलों से स्वावलंबी महिलाएं रायपुर पहुंची जहां शादी–त्यौहार से संबंधित वस्तुओ की बड़ी वैरायटी राजधानीवासियों के लिए उपलब्ध है।
कांता सिंघानिया, अनिता खंडेलवाल, नीलम सिंह, सुनीता बजाज,संध्या गुप्ता, आरती अग्रवाल मौजूद रहे। मेले में ग्राहकों को सोने–चांदी के सिक्को सहित अनेक इनाम लॉटरी के माध्यम से दिए जा रहे है। वही तंबोला व बच्चो के गेम्स का भी आयोजन किया गया है। श्रीमती राठी ने बताया कि इस आयोजन से अर्जित होने वाले धन को एकल विद्यालय के बच्चो की शिक्षा के सहयोग के तौर पर खर्च किया जाएगा। मेले में शादी के कपड़े, ज्वैलरी,परफ्यूम, कॉस्मेटिक,लाइफस्टाइल से जुड़ी वस्तुएं,फुटवियर,स्वादिष्ट व्यंजन सहित शॉपिंग के लिए बड़ी वैरायटी उपलब्ध है। प्रदर्शनी कल शनिवार रात 8 बजे संपन्न होगी।
संगठन का मुख्य उद्देश्य गांव की अर्थ व्यवस्था सुधारना, रोजगार एवं स्वास्थ्य उपलब्ध करवाना, वनवासियों को शिक्षित करना है।