रायपुर। हर साल 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन ने आदेश जारी कर दिया है। शासन द्वारा जारी किए गए आदेश में लिखा है कि 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारी एवं इस हिंसा में शहीद हुए अन्य लोगों की याद में 25 मई को हर साल झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाया जाएगा।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 25 मई को सभी शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय कार्यालयों में शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण किया जाएगा।