1st ओपन फिडे रेटेड रैपिड चेस टूर्नामेंट 2025 रायपुर छत्तीसगढ़ के SSIPMT(शंकराचार्य कॉलेज ) में आयोजित किया गया जिसमें पूरे देश से चेस प्लेयर्स ने भाग लिया और इसमें 10 राज्यों से 97 रेटेड प्लेयर्स शामिल हुए और पूरे देश से कुल 340 लोगों ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया l
अंडर 7 year कैटिगरी में डीपीएस मरोड़ा स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र अवयव बिचपुरिया ने इस नेशनल लेवल चैस प्रतियोगिता में ट्रॉफी प्राप्त कर दूसरे न का स्थान प्राप्त किया है और 2100 रुपये का कैश पुरस्कार भी प्राप्त किया है.ज्ञात होकि पूर्व में भी जनवरी 2025 में राजनांदगाव में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप चैस प्रतियोगिता में अवयव बिचपुरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था.अवयव की इस उपलब्धि पर बिचपुरिया परिवार में हर्ष का माहौल है और साथ ही डीपीएस स्कूल में भी सभी ने अवयव को शुभकामनायें दी बहुत ही जल्दी स्कूल में उनका सम्मान भी किया जाएगा.







