प्रयागराज में महाकुंभ ग्राम- आईआरसीटीसी टेंट सिटी में तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए आईआरसीटीसी तैयार 


रायपुर–24 दिसम्बर 2024
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) – भारतीय रेलवे की व्यावसायिक यात्रा, पर्यटन एवं आतिथ्य शाखा तथा अनुसूची ‘ए’ मिनीरत्न पीएसयू प्रयागराज में महाकुंभ ग्राम-आईआरसीटीसी टेंट सिटी में तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है ।
नैनी के सेक्टर-25 अरैल रोड पर त्रिवेणी संगम से मात्र 3.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुंभ ग्राम स्नान घाटों और अन्य आकर्षणों तक बेजोड़ पहुंच प्रदान करता है ।
 कुंभ ग्राम पर्यटकों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई अत्याधुनिक आवास सुविधा है, जो सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है । टेंट सिटी की त्रिवेणी घाट से निकटता स्नान करने के इच्छुक मेहमानों के लिए एक अतिरिक्त सुविधा है ।
सुपर डीलक्स टेंट और विला टेंट में संलग्न बाथरूम, चौबीसों घंटे गर्म और ठंडे पानी की सुविधा, पूरे दिन आतिथ्य टीम की सुविधा, रूम ब्लोअर, बिस्तर लिनन, तौलिए और टॉयलेटरीज़ आदि की सुविधा आकर्षक दरों पर उपलब्ध है, जिसमें सभी खाने पीने का सामान शामिल हैं । विला टेंट के मेहमानों को अलग से बैठने की आरामदायक जगह और टेलीविजन की सुविधा भी मिलेगी ।
सीसीटीवी निगरानी मेहमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है । महाकुंभ ग्राम में प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं और चौबीसों घंटे आपातकालीन सहायता भी उपलब्ध होगी ।
IRCTC ने अपनी वेबसाइट www.irctctourism.com/mahakumbhgram पर कुंभ ग्राम टेंट सिटी के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है । IRCTC अपनी टिकटिंग वेबसाइट www.irctc.co.in पर बैनर के साथ-साथ अपने विशाल ग्राहक आधार के लिए पुश नोटिफिकेशन और मेलर्स के माध्यम से महाकुंभ ग्राम-आईआरसीटीसी टेंट सिटी का प्रचार भी कर रहा है । टेंट सिटी का प्रचार पर्यटन मंत्रालय और उत्तर प्रदेश पर्यटन की वेबसाइटों पर किया जाएगा ।
महाकुंभ ग्राम की आगे की बुकिंग जल्द ही IRCTC के बुकिंग भागीदारों मेकमाईट्रिप और गोआईबीबो की वेबसाइटों पर शुरू होगी ।पूछताछ और बुकिंग के लिए, कृपया IRCTC की ग्राहक सहायता टीम से 8076025236 पर संपर्क करें या mahakumbh@irctc.com पर ईमेल करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *