पुलिस अधीक्षक दुर्ग  शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में आज सुबह-सुबह 4:00 बजे से बांबे आवास उरला मोहन नगर में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत मिलने के बाद की गई सरप्राइस चेकिंग


पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा गठित की गई टीम में 8 राजपत्रित अधिकारी, 18 थाना प्रभारियों के साथ 250 से अधिक जवानों ने की कार्यवाही। बांबे आवास, मोहन नगर में चेकिंग के दौरान 13 से अधिक संदिग्ध धरे गए, जिसमे 8 आदतन चोर, 3 शराब कोचिए , वारंटी, गुंडे, बदमाश गिरफ्तार ।
सरप्राइस चेकिंग में 6 संदीग्ध वाहन हुए जप्त, जिसमे 4 चोरी के वाहन ।
स्वयं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय कुमार ध्रुव संपूर्ण कार्यवाही में रहे मौजूद।


भिलाई। दिनांक 23.07.2023 रविवार के सुबह 4 बजे पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय कुमार ध्रुव के नेतृत्व में बॉम्बे आवास कालोनी मोहन नगर से लगातार मिल रही शिकायतों पर सरप्राइज चेकिंग की कार्यवाही की गई।
दुर्ग पुलिस के 8 राजपत्रित अधिकारी, 18 थाना प्रभारी एवम 250 से अधिक जवानों ने अलसुबह 4 बजे से बॉम्बे आवास कालोनी में सरप्राइस जांच कार्यवाही की गई। जिसमे समस्त दल बल के साथ सभी कालोनी में सूक्ष्मता से जांच की गई, जांच के दौरान 13 से अधिक संदिग्ध पकड़े गए, जिसमे 8 आदतन चोर, 3 शराब कोचिए , वारंटी, गुंडे, बदमाश आदि गिरफ्तार किए गए । जिनकी जांच थाना मोहन नगर के द्वारा की जा रही है एवं अन्य संदिग्धों को पकड़ कर थाना मोहन नगर में लाया गया है। जांच में कई वाहन ऐसे भी पाए गए हैं जिनका मालिक का अता पता नहीं लगा है उन संदिग्ध 6 वाहन को भी जप्त कर थाने में लाया गया है। जिसमे 04 वाहन चोरी के पाए गए है, जिसमे कार्यवाही जारी है।

सरप्राइस चेकिंग के दौरान थाना मोहन नगर के धारा 307 के फरार आरोपी को भी बॉम्बे आवास से गिरफतार किया गया एवम धारा 354 का वारंटी भी इस सरप्राइस चेकिंग अभियान में पकड़ाया।

उपरोक्त सरप्राइस चेकिंग अभियान में नगर पुलिस अधीक्षक आशीष बंछोर, डीएसपी क्राइम राजीव शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू शिल्पा साहू, उप पुलिस अधीक्षक संजय पुंढीर, डीएसपी विनोद मिंज, डीएसपी हेड क्वार्टर मणि शंकर चंद्रा, रक्षित निरीक्षक दुर्ग रमेश कुमार चंद्र सहित अन्य थाना प्रभारी 250 से अधिक पुलिस जवान उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *