बलौदाबाजार। पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमंदी में तालाब में दो बच्चियों की डुबने से मौत हो गई है। बताया गया कि दोनों बच्चियां तालाब में नहाने गई थी लेकिन दोनों को तैरना नहीं आता था। जिसकी वजह से दोनों की डूबने से मौत हो गई।बच्चियों में एक का नाम नम्रता वर्मा और दूसरी का पायल सायतोडे़ है। दोनों बच्चियां शाम को तालाब में नहाने गई थीं। देर शाम तक वापस नहीं आने परिजनों ने खोजबीन की। तालाब में रात 9 बजे के आसपास दोनों बच्चियों की लाश मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दोनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।