सर्व जनप्रतिनिधि, नागरिक खिलाड़ी, कॉलेज स्कूल के विद्यार्थी गण, अधिकारी/कर्मचारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य, सभी इंडस्ट्री के संचालक एवं सदस्य सदस्यगढ़ सामूहिक रूप से
अपने-अपने घरों में डेंगू/मलेरिया के मच्छर से बचाव हेतु एक दिवसीय #Dry Day दिनांक 07.07.24 दिन – रविवार को समय दिन में 10:00 बजे से 11:00 तक मनाया जाना सुनिश्चित करेंगे।
जिसके तहत स्वयं का श्रमदान कर कूलर/टंकी की सफाई, गमले एवं टायर, जानवरों के पानी पिने के पात्र में रखे पानी को खाली कर उसे उलट कर रखना, एक दिवसीय Campaign के तहत करेंगे।
उपरोक्त Activity की फोटोग्राफ़्स एवं स्वच्छता का संदेश देते हुए शार्ट वीडियो ग्रुप में भेजेंगे एवं स्वेच्छानुसार स्वयं के Facebook, Instagram, Twitter में #BhilaiNagarNigam #Dry DayCampaign #FightTheBite टैग करते हुए पोस्ट करेंगे।
समस्त नागरिकों से आवाहन कृपया जुड़ करके सहयोग करें इसमें अवश्य पोस्ट करें।
नगर पालिक पाली निगम भिलाई