भिलाई-छत्तीसगढ़ में अघोषित बिजली कटौती तथा बिजली के तारों में की जा रही लगातार वृद्धि के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी मुकेश चंद्राकर के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया तथा सरकार को चेतावनी दी गई की बड़ी ही बिजली के तारों को वापस लिया जाने एवं प्रतिदिन 8 से 10 घंटा बिजली कटौती की जा रही है उसे रोका जाए इस धरना प्रदर्शन में उपस्थित हुए वरिष्ठ कांग्रेसी बृजमोहन सिंह, नगर निगम भिलाई के महाभारत नीरज पाल एवं पूर्वमहापौर नीता लोधी,एम आईं सी सदस्य संदीप निरंकारी पूर्व के कांग्रेस की सरकार की पूर्व में कांग्रेस की सरकार ने लोगों को बिजली में भारी छूट दी एवं कटौती का कोई नामोनिशान नहीं था मगर 6 ,8 महीने में ही भाजपा सरकार ने अपनी करनी और कटनी में अंतर दिखा दिया