गंगा पब्लिक स्कूल का 78 वे झंडारोहण कार्यक्रम में आज के हमारे झंडा रोहन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद गुरु चरण सिंह जी के द्वारा झंडा फहराया गया बच्चों के द्वारा इंदिरा गांधी महात्मा गांधी जवाहरलाल नेहरू सरदार भगत सिंह जी के गेट अप पर संविधान का शपथ लेते हुए नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा भाषण कविता गीत का कार्यक्रम रखा गया प्रबंध समिति के अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा सचिव प्राचार्य दुलारी वर्मा विटावन वर्मा कुंती गढ़वाल सरोज निर्मलकर पुष्पा कुंती बघेल एवं शाला परिवार से सरिता सिंह किरण वर्मा संभावती फातिमा निर्मला संगीता चंद्रावती रसिया ज्योति चंद्राकर प्रीति श्वेता राजेश्वरी देवांगन एवं साला परिवार के बच्चे एवं
पालक गणउपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन राजकुमारी चंद्राकर के द्वारा किया गया एवं आभार यशिका साहू के द्वारा किया गया







