किसान पर कांग्रेस नेता ने दिखाई धौंस, गुंडागर्दी मामले को कलेक्टर ने लिया संज्ञान में


रायपुर। कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वारा किसान को धमकाने के मामले में मोपका निवासी उमेंद्र राम साहू की जमीन कब्जे को लेकर की गई लिखित शिकायत पर कलेक्टर सौरभ कुमार ने तत्काल संज्ञान लिया है। कलेक्टर के निर्देश के बाद एसडीएम ने यथा मौके पर यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है।

किसान उमेंद्र साहू ने 23 जून को लिखित शिकायत दी थी कि ग्राम मोपका स्थित उसकी भूमि खसरा नंबर 1357 के मेड को तोड़ कर समीप के भू धारक शेरू असलम और मोहसिन खान ने अपनी भूमि में मिलाकर समतल कर दिया है, और उसे धमकी दे रहा है कि यह जमीन उसकी अपनी जमीन है।एसडीएम बिलासपुर ने शिकायत पत्र का संज्ञान लेते हुए धारा 145 सीआरपीसी के तहत मौके पर यथा स्थिति बनाये रखने का आदेश प्रसारित किया है, साथ ही सुनवाई के लिए दोनों पक्षों को अपने अपने दस्तावेज सहित 28 जून को कार्यालय बुलाया है। साथ ही पुलिस को घटना का संज्ञान लेकर प्रतिवेदन देने और बिलासपुर नगर निगम को संज्ञान लेते हुए अनियमित विकास के संबंध में विधि सम्मत कार्रवाई के लिए लिखा गया है। शिकायत पत्र में किसान उमेद साहू ने शेरू असलम के विरुद्ध शिकायत किया है, लेकिन जमीन मोहसिन खान के नाम पर होने की वजह से मोहसिन खान को नोटिस जारी किया गया है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक कांग्रेस नेता की दबंगई का मामला सामने आया है। यहां जमीन को लेकर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शेरू असलम और एक किसान के बीच जमकर विवाद हो गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने किसान को उठाकर ले जाने और जान से मारने की धमकी दी है। इसके साथ ही जमीन को छोड़ने के लिए दबाव बनाया है। इसके बाद पीड़ित किसान ने कलेक्टर सौरव कुमार से मामले की शिकायत की है और जान से मारने का आरोप भी लगाया है। किसान ने युवा कांग्रेसी नेता पर कार्रवाई करने की मांग की है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

मोपका निवासी पीड़ित किसान उमेंद्र राम साहू के अनुसार, उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। किसान का कहना है, उसकी कृषि भूमि है। उस जमीन के मेड़ को काटकर शेरू असलम और उसके साथियों ने समतल करा दिया है। दो अलग-अलग खसरे की जमीन को अपना होने का दावा कर रहे थे। पीड़ित ने बताया कि, किसान उमेंद्र राम के विरोध करने पर शेरू असलम अपने आप को कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बताकर धौंस दिखाते हुए धमकाया। जब पीड़ित किसान ने उससे जमीन की रजिस्ट्री पेपर दिखाने को कहा, तब शेरू असलम ने उससे जमीन के दस्तावेज मांगा और बोला कि मैं अपना पेपर नहीं दिखाऊंगा, तुम्हें जो करना है, जहां जाना है जाओ, आखिरी में घूम फिर कर मेरे पास आओगे। मेरी ऊपर तक पहुंच है, अगर मेरे से पंगा लोगे तो तुम को जान से मरवा दूंगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *