🔸 वाय शेप ओवर ब्रिज के ऊपर सड़क मे गिरे आयल मे डाला गया रेत
🔸 आयल से वाहन चालकों के स्लिप होकर गिरने का भय बना हुआ था ।
🔸 हाइवे पेट्रोलिंग द्वारा लगातार सड़क से मवेशी हाटाने,घायलों को हॉस्पिटल ले जाने, ख़राब वाहन के पीछे रेडियम लगाने का कार्य के साथ सड़क दुर्घटना के कारणों को हाटाने का प्रयास किया जा रहा हैँ।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री जितेंद्र शुक्ला के निर्देश में एवम सुश्री ऋचा मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात ) के मार्गदर्शन में तथा *उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री सतीष ठाकुर, श्री सदानंद विंधराज के नेतृत्व में नेशनल हाईवे 53 में अंजोरा बाईपास से कुम्हारी टोल प्लाजा 40 किलोमीटर के बीच में चार हाईवे पेट्रोलिग तैनात किए गए हैं जो लगातार हाईवे में और समय समय पर अन्य मार्ग मे लगने वाले जाम को हाटाने,सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद, ख़राब वाहन के पीछे रेडियम लगाने, सड़क से मवेशी हाटाने, सड़क मे खड़ी वाहन को हाटाने का कार्य करते आ रही है
कल दिनांक 17 सितंबर को वाय शेप ओवर ब्रिज के ऊपर सड़क मे आयल गिरे होने की सुचना मिलने पर तत्काल हाइवे पेट्रोलिंग के जवानों के बिना देरी किये रेत लेकर सड़क मे गिरे आयल मे डाला गया जिससे किसी प्रकार की सड़क दुर्घटना घटिक होने के संभावना को दूर एवं वाहन चालकों के लिये सुरक्षित आवगमन चालू किया गया
इस प्रकार एक बार फिर हाईवे पेट्रोलिंग के जवानों की सूझबूझ से एक बड़ी अनहोनी होने से बचाया गया।
यातायात पुलिस दुर्ग सभी आम नागरिकों से अपील करती है कि सड़क दुर्घटना में घायलों की निसंकोच मदद करें और समय पर उनका इलाज मिलने से उनकी जान बचाई जा सकती है।