भिलाई-भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष महेश वर्मा ने कहा कि इस बार 400 पार् मैं हम दुर्ग लोकसभा से पिछली बार 4 लाख का रिकॉर्ड को तोड़कर और ज्यादा मतों से विजय बनाकर विजय बघेल जी को दिल्ली भेजेंगे महेश वर्मा जी का कहना है कि जातिगत समीकरण कांग्रेस करती है हम नहीं दुर्ग लोकसभा में सभी धर्म के लोग या सभी भाषी के लोग रहते हैं यह एक मिनी भारत है एवं मोदी जी के नेतृत्व में विजय बघेल जी को जीत कर हम दिल्ली संसद भेजेंगे.