नगर निगम भिलाई-चरौदा कार्यालय में गुरुवार दिनांक 20-06-2024 को आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। कमिश्नर डी.एस.राजपूत ने उपस्थित विभागीय कर्मचारियों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई-03 एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चरौदा के प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना से संबंधित सभी कार्य प्राथमिकता से समय सीमा में पूर्ण किये जावे।
उल्लेखनीय है कि भिलाई-चरौदा निगम क्षेत्र में कुल 10 हजार आयुष्मान भारत योजना कार्ड का वितरण किया जाना है। जिसमें 3267 कार्ड वितरित किये जा चुके है जबकि 6733 कार्डो के वितरण की कार्यवाही की जानी है।निगम कमिश्नर श्री राजपूत द्वारा सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्विनी चंद्राकर एवं उप अभियंता विक्टर वर्मा को इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करने निर्देश प्रदान किये गये।
बैठक में निगम के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्विनी चन्द्राकर, उप अभियंता विक्टर वर्मा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई-03 से स्वास्थ्य सुपरवाईजर मोहम्मद असलम, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चरौदा से सीपीएम विवेक मिंज, एमपीडब्ल्यूयशवंत साहू, स्वास्थ्य सुपरवाईजर रेणु विश्वास मौजूद रहे।