आज से शीतकालीन सत्र की शुरुआत, दिवंगत नेताओं को दी जाएगी श्रद्धांजलि, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष


रायपुर। आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है, और पहले दिन से ही विपक्ष आक्रामक रुख अपनाएगा। विपक्ष ने पहले ही दिन धान खरीदी में अव्यवस्था के मुद्दे पर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी कर ली है। इस दौरान विधानसभा में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

सत्र के पहले दिन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप अपने-अपने विभागों से जुड़े सवालों का उत्तर देंगे। वहीं, डिप्टी सीएम अरुण साव, आदिम जाति और अनुसूचित जनजाति विकास मंत्री रामविचार नेताम और सहकारिता मंत्री केदार पटल पर सवाल रखेंगे।

सत्र में जुलाई 2024 सत्र के दौरान उठाए गए सवालों के अपूर्ण उत्तरों का जवाब भी रखा जाएगा। इसके अलावा, जुलाई 2024 सत्र में पढ़ी गई सूचनाओं और उनके उत्तरों का संकलन भी पटल पर रखा जाएगा।

सत्र के पहले दिन दो ध्यान आकर्षण (ऑब्जेक्शन) भी लगाए गए हैं। विधायक अजय चंद्राकर, भावना बोहरा और अंबिका मरकाम प्रदेश में जल जीवन मिशन योजना में अनियमितताओं पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। वहीं, दो चरण दास महंत प्रदेश में बारदाना खरीदी में अनियमितताओं पर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।

इसके साथ ही, वित्तीय वर्ष 2024-25 के द्वितीय अनुपूरक अनुमान का प्रस्तुतिकरण भी होगा, और इस पर चर्चा के लिए मंगलवार को तारीख तय की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *