भिलाई : नगर निगम भिलाई क्षेत्र में शिकायत मिल रही थी कि अवैध प्लाटिंग का कारोबार चल रहा है इसी के तारतम में नगर पालिक निगम भिलाई आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने हो रहे अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करने के लिए भवन अनुज्ञा अधिकारी हिमांशु देशमुख के देखरेख में दलगठित किया है जो मौके पर जाकर अवैध प्लाटिंग पर सीधे कार्रवाई कर रहे हैं इसी के तारतम में ग्राम काका साकेत नगर बेलवा तालाब के पीछे खसरा नंबर 59,60 ,61, 62 ,63, 65, 66, 67, 68
,69,70 पर हो रहे अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई. दूसरी कार्रवाई धन दीपा आवासीय परिसर रामनगर भिलाई में स्थित जगह पर जाकर के कार्रवाई की गई भवन अनुज्ञा अधिकारी हिमांशु देशमुख ने बताया की पंपलेट छपरा कर विज्ञापन करके अवैध प्लाटिंग की जा रही है कार्रवाई करने पर दलाल भाग जाते हैं कोई विरोध करने वाला नहीं रहता की शिकायत मिली थी बाकायदा लोक लुभावना पंपलेट छपवाया गया है पंपलेट पर लिखा था सबसे अच्छा, सबसे सस्ता ,पहले आओ पहले पाओ , सर्व सुविधा और सहूलियत ,बैंक लोन के साथ सुविधा उपलब्ध इस प्रकार का विज्ञापन करके लोगों को भ्रमित करके प्लांट बेचा जा रहा है. हम नगर पालिक निगम भिलाई के तरफ से प्लाट खरीदने वाले हितग्राहियों से अपील करते है कि कोई भी प्लाट खरीदने से पहले उसे क्षेत्र के हल्का पटवारी से संपर्क करें पहले खसरे नक्शे का जांच करें जब वह शुद्ध हो खरीदने लायक हो तभी प्लांट को खरीदें नहीं तो आप अवैध प्लाट खरीद करके मकान नहीं बना पाएंगे आपके साथ धोखा हो जाएगा, इस कार्रवाई मेंzo क्रमांक 1 एवं zon क्रमांक 2 का राजस्व का पूरा अमला सक्रिय रहा नगर निगम की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी l जनसंपर्क विभाग नगर पालिक निगम भिलाई